पक्ष-विपक्षः लोढ़ा कमिटी के मेल पर बौखलाया BCCI

2016-10-04 45

क्रिकेट में सुधार को लेकर बनी लोढ़ा कमिटी के प्रमुख जस्टिस लोढ़ा ने कहा है कि कमिटी ने बीसीसीआइ के रूटीन मामलों के लिए फंड रोकने की बात नहीं की है। उन्होंने कहा कि सीरीज जारी रहनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया, 'मेल में साफ लिखा है कि हमने उन्हें राज्य एसोसिएशन के लिए बड़े फंड निकालने से रोका है। हमने उन्हें रूटीन मामलों के लिए नहीं रोका है। सीरीज का आयोजन करवाना रूटीन मामला है।' गौरतलब है कि बीसीसीआइ अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा है कि वह आइपीएल और चैंपियंस ट्रॉफी में से एक ही टूर्नामेंट खेल पाएंगे। अनुराग ने कहा है कि लोढ़ा कमिटी की कई सिफारिशों का असर खेल पर पड़ेगा।