जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 46 राष्ट्रीय राइफल्स में आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम करने के दौरान शहीद हुए बीएसएफ के कांस्टेबल नितिन यादव का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंच चुका है। शहीद नितिन उत्तर प्रदेश के इटावा के रहनेवाले थे। शहीद की अंतिम विदाई में श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। नितिन को श्रद्धांजलि देने यूपी के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव भी पहुंचे। एक ओर जहां पूरा देश शहीद बीएसएफ के कांस्टेबल नितिन यादव की शहादत को सलाम कर रहा है वहीं शहीद के घर में शोक का माहौल है जिस लाल के लिए घरवालों ने सेहरा बांधने की तैयारी की थी आज वही लाल तिरंगे में लिपट कर घर आया है।