बारामुला में सेना के कैंप पर आतंकी हमला नाकाम

2016-10-03 388

PoK में सर्जिकल स्ट्राइक के चार दिन बाद बीती रात करीब साढ़े दस बजे उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में आतंकियों ने 46 राष्ट्रीय रायफल्स के कैंप पर एक फिदायीन हमला कर दिया। इसके अलावा बीएसएफ कैंप को भी आतंकियों ने निशाना बनाया। हमले में बीएसएफ का एक जवान शहीद हुआ है जबकि दो आतंकी मारे गए हैं। पूरे इलाके को सेना ने चारों तरफ से घेर रखा है। हमले में सेना के तीन जवान और बीएसएफ का एक जवान घायल भी हुआ है। हमले की खबर मिलते ही एनएसए अजित डोभाल ने घटनास्थल से हमले की जानकारी ली और गृहमंत्री राजनाथ सिंह को इसकी सूचना दी है।