Rakibul was In contact with influential ministers of Jharkhand : Tara Sahdev

2016-09-30 6

रांची का लव जेहाद मामला और पेंचीदा हो गया है. नेशनल शूटर तारा शाहदेव ने पहले अपने पति रंजीत उर्फ रकीबुल पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अब तारा ने खुलासा किया है कि रंजीत उर्फ रकीबुल के संबंध बड़े नेताओं और मंत्रियों से थे, जिन्‍होने मिलकर उसे भागने में उसकी मदद की. तारा का कहना है कि मैं इतनी जल्‍दी उसे तलाक नहीं दूंगी क्‍योंकि पहले मैं उससे बदला लूंगी.

Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol
Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm