कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े मानहानि के एक मामले में आज कामरूप जिले की मेट्रोपॉलिटन अदालत में पेश हुए। पेशी के दौरान उनके साथ असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई भी थे। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने राहुल को 6 अगस्त को समन जारी करके 29 सितम्बर को अदालत के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया था। कोर्ट में पेश होने के बाद बोले राहुल गांधी, वो आरएसएस के विचारों के खिलाफ हैं, आरएसएस के लोग देश बांटने का काम कर रहे हैं।