सामना में छपे कार्टून पर उठे विवाद को लेकर सुभाष देसाई की प्रतिक्रिया

2016-09-28 2

मराठियों की रैलियों पर शिवसेना के मुखपत्र में छपे एक कार्टून से उठे विवाद के बाद कार्टूनिस्ट श्रीनिवास प्रभुदेसाई ने अखबार के पहले पन्ने पर माफीनामा छापा है। महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में हर तरफ से विरोधी स्वर उठने और शिवसेना के एक कार्यालय पर विगत दिवस पत्थरबाजी होने के बाद सामना ने माफी मांग ली है। कार्टूनिस्ट प्रभु देसाई ने अपने माफीनामे में बुधवार को कहा कि मेरे कार्टून से मराठा समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। मुझे अपने इस कदम पर पछतावा है क्योंकि मेरा कतई ऐसा इरादा नहीं था।

Videos similaires