SAARC सम्मेलन के स्थगित होने पर देखिये विदेश मंत्रालय का बयान

2016-09-28 49

SAARC सम्मेलन के स्थगित होने की खबर पर अपना पक्ष रखने के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय आगे आया है । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस संबंध में बयान जारी किया है । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा है कि सार्क के नियम बड़े स्पष्ट हैं । अगर कोई सदस्य देश इसमें भाग लेने से इंकार करता है तो सम्मेलन को स्थगित करना ही पड़ता है । सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि बांग्लादेश,भूटान और अफगानिस्तान ने भी इस बार भाग लेने से इंकार कर दिया है लिहाजा सम्मलेन को स्थगित करना ही पड़ेगा ।