पीएम पर सोशल मीडिया में टिप्‍पणी पर बवाल

2016-09-28 132

यूपी के सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र में एक वर्ग विशेष के युवक द्वारा भारत-पाकिस्तान को लेकर प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी व उनका सिर काटने की फोटो फेसबुक पर पोस्ट करने को लेकर लोग सुबह आक्रोशित हो गए। जानकारी होते ही भारी मात्रा में लोग थाने पहुंचकर युवक की गिरफ्तारी को लेकर पदर्शन करने लगे। लोगों के भारी दबाव को देखते हुए पुलिस ने तत्‍परता दिखाई और आरोपी युवक सुहेल अंसारी हिरासत में लेकर पूछताछ की। हालांकि इसके बाद भी क्षेत्रीय लोगों द्वारा लगातार प्रदर्शन जारी रहा। जागरण न्यूज नेटवर्क ।