Get success tips from 2015-UPSC 85th ranker Alankrita Pandey

2016-09-28 15

UPSC 2015 एक्‍जाम में टॉप 100 में 85वीं रैंक पाने वाली कानपुर शहर की अलंकृता पांडेय पहुंची आई नेक्‍स्‍ट ऑफिस। यहां एक खास वीडियो इंटरव्‍यू में उन्‍होंने हमसे शेयर कीं अपनी लाइफ की वो खास बातें जिन्‍होंने उनको इस मुकाम तक पहुंचाया। टॉप 100 में रैंक पाने के लिए कैसे की उन्‍होंने पढ़ाई और इतने टफ एक्‍जाम के दौरान उन्‍होंने अपने तनाव पर कैसे किया काबू। यह सब बातें अलंकृता ने हमारे साथ शेयर कीं। इस खास इंटरव्‍यू में अलंकृतस ने जानें उनके सक्‍सेस टिप्‍स।

Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol
Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm