Meerut: Public beat eve teaser mercilessly, caught on camera

2016-09-28 1

मेरठ शहर के कनोहर लाल डिग्री कॉलेज के बाहर छात्रा को एक मंजनू उसका प्यार स्वीकारने नहीं तो एसिड अटैक की धमकी दे रहा था. छेड़छाड़ और इस हरकत से परेशान छात्रा ने जब अपने परिजनों से इसकी शिकायत की तो उन्होने मनचले को पकड़क उसकी जमकर धुनाई की. इस बीच पुलिस की मोबाइल टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में भी पब्लिक शोहदे को धुनती रही, लेकिन जब पब्‍लिक कुछ ज्‍यादा ही बेकाबू हो गई तो पुलिसकर्मी उसे बाइक पर बैठाकर थाने ले गए।

Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol
Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm