UP: DM and SSP take care of this city with cycling

2016-09-28 0

हेल्थ को चुस्त दुरस्त रखने के लिए इन दिनों शहर वासियों में जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है. शहर के हर पार्क में जहां सुबह सुबह लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर संजीदा नजर आ रहे हैं. वहीं डीएम ओएन सिंह और एसएसपी अनंत देव ने खुद की और शहर की फिटनेस को लेकर साइकलिंग शुरू कर दी है. डीएम आवास से दोनों अधिकारी करीब 22 किमी. तक साइकलिंग करते हैं. सबसे खास बात यह है कि ये दोनों वरिष्‍ठ अधिकारी अपनी इस साइकिलिंग के दौरान पूरे शहर की सेहत को भी सुधारने की पूरी कोशिश करते हैं। शहर में कहीं अतिक्रमण की समस्‍या हो, जाम या अराजकता हो, साइकिलिंग के दौरान उस सब समस्‍याओं का हल भी तलाशते हुए चलते हैं। आइए मिलिए इन दो अधिकारियों से जो अपनी सेहत के साथ साथ पूरे शहर की हेल्‍थ को फिट करने में लगे हुए हैं।

Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol
Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm