Ranchi Koderma tunnel based rail line to complete soon, journey will be easy

2016-09-28 12

ये सुरंगे करेंगी कमाल, रांची से कोडरमा की दूरी अब होगी कम! घुप्प अंधेरी सुरंगों के बीच से निकलना और उसके बाद प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज पहाडिय़ों की ऊंचाइयों पर चढऩा...जरा सोचिए, यह सफर कितना रोमांचकारी होगा! बस थोड़ा और इंतजार..., रांची से हजारीबाग- कोडरमा के बीच रेल के सफर में आप ऐसे ही थ्रिल, सस्पेंस और नैचुरल ब्यूटी से रू ब-रू होंगे. सबसे खास बात यह है कि दो साल के भीतर इस रेलवे लाइन ट्रेनें दौड़ने की उम्‍मीद है और ऐसी ही 3 सुरंगों से गुजरते हुए ट्रेनें पूरे सफर की दूरी को करीब 43 किलोमीटर कम देंगी।

Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol
Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm