Disabled players show great spirit at national Wheel Chair Cricket Tournament in Allahabad

2016-09-28 2

जिंदगी की दौड़ में छोटे मोटे झटके लगने पर टूट जाने या डिप्रेशन के शिकार होने के शिकार होने वाले लोगों को सीख लेनी चाहिए इन दिव्यांगों से। इन हुनरबाज दिव्यांगों ने इलाहाबाद में सोमवार को त्रिशला फाउण्डेशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय नेशनल व्हील चेयर क्रिकेट टूर्नामेंट में जमकर चौके-छक्के लगाकर न सिर्फ सबको हैरत में डाला बल्कि लोगों को यह फलसफा भी सिखाया कि जिंदगी में आने वाली तकलीफों और समस्‍याओं से हार मत मानो बल्‍िक उनका डटकर सामना करो, तो तुम कभी भी नहीं हारोगे।

Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol
Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm