Allahabad: Setting up MIG-21 in Chandrasekhar Azad Park to be a great attraction for visitors

2016-09-28 18

इलाहाबाद के फेमस एलफ्रेड पार्क यानि चंद्रशेखर आजाद पार्क में मिग-21 फाइटर प्‍लेन को लैंड कराने में जिला प्रशासन और एयरफोर्स के अधिकारियों के पसीने छूट गए। ना ना... घबराइए मत, मिग-21 प्‍लेन यहां उतर नहीं रहा था, बल्‍कि एयरफोर्स और इलाहाबाद जिला प्रशासन मिलकर इस पुराने मिग विमान को आजाद पार्क में स्‍थापित करके इस पार्क के आकर्षण को बढ़ाने में जुटे थे। इस खतरनाक फाइटर जेट को पार्क में लगाने के लिए एयरफोर्स और प्रशासन की टीमें लगी हुई हैं और दो हफ्ते में इस विमान को पूरे साजो सामान के साथ पार्क में परमानेंट फिट कर दिया जाएगा।

Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol
Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm