Gorakhpur: 12th student make a mini JCB machine with his jugaad technology

2016-09-28 1

गोरखपुर के खुटहन खास टोला शाहपुर के रहने वाले गोविंद ने वो कर दिखाया है, जिसकी अपेक्षा आमतौर पर किसी इंजीनियरिंग स्टूडेंट से की जाती है. 12वीं में पढ़ने वाले गोविंद ने एक मिनी जेसीबी बनाई है, जो दिखने में हूबहू जेसीबी मशीन जैसी लगती है. हालांकि इसे ऑपरेट करने के लिए किसी तरह की इलेक्ट्रानिक उर्जा या बैट्री की जरूरत नहीं है. इस मशीन को बनाने के लिए गोविंद ने कुछ लोहे के फ्रेम, प्लाईवुड, बेकार सिरींज, कुछ पाइप्स जैसी वो चीजें इस्तेमाल की हैं, जिन्हें आमतौर पर कबाड़ समझा जाता है. गोविंद के मुताबिक इस जेसीबी मशीन को बनाने में उसने 500 रुपए खर्च किए हैं. गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाला गोविंद कसया में जेसीबी चलाता था. वहीं से उसके मन में यह जुनून पैदा हुआ ​कि वह जेसीबी मशीन का मिनी वर्जन बनाए. अब जबकि यह मशीन बनकर तैयार है तो यह पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol
Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm