Protests in IIT-Kanpur campus over student's death, probe committee formed

2016-09-28 4

IIT कानपुर एक बार फिर से सुर्खियो में है। मामला है एक छात्र की मौत का। यहां के मैटेरियल साइंस प्रोग्राम में पीएचडी के स्‍टूडेंट आलोक कुमार पांडेय (26 साल) की सोमवार दोपहर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. सोमवार दोपहर करीब 2:15 बजे उनके सीने और गर्दन में तेज दर्द उठा जिसके बाद उन्हें आईआईटी के हेल्थ सेंटर पर लाया गया. वहां उनकी ईसीजी में काफी गड़बड़ियां दिखीं, जिसके बाद उन्हें शहर के हार्ट हॉस्‍पिटल कार्डियोलॉजी ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. पांडेय की मौत के बाद हॉस्टल के कुछ छात्रों ने आरोप लगाया कि हेल्थ सेंटर में कोई इंजेक्शन देने के कारण उनकी मौत हो गई. सुबह होते ही IIT कानपुर के मेन गेट पर तमाम स्‍टूडेंट्स ने डायरेक्‍टर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। फिलहाल IIT प्रशासन ने छात्र की मौत की जांच के लिए एक कमेटी बना दी है, जो जल्‍दी ही रिपोर्ट देगी।

Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol
Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm