Fire at Hallet Hospital in Kanpur, 60 newborn babies were inside

2016-09-28 6

कल रात कानपुर स्‍थित हैलट अस्‍पताल के जच्‍चा बच्‍चा अस्‍पताल में शॉर्ट शर्किट के कारण जबरदस्‍त आग लगी गई। आग लगने से हास्‍िपटल में हड़कंप मच गया। लेबर रूम से लेकर वार्डों में मौजूद तमाम माताएं अपने बच्‍चों को लेकर बाहर निकल भागीं। इस आग से अस्‍पताल के काफी बड़ हिस्‍से में लाइट चली गई और भयंकर धुंआ भर गया। जहां पर आग लगी उसी से सटकर NICU यूनिट यानि नवजात बच्‍चों की नर्सरी मौजूद है और वहीं पर ऑक्‍सीजन के तमाम सिलेंडर रखे हुए थे। आनन फानन में ये सारे सिलेंडर कर्मचारियों ने बाहर फेंके, ताकि आग और न भड़क सके। फिलहाल आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दोपहर तक जच्‍चा बच्‍चा अस्‍पताल में कामकाज नॉर्मल नहीं हो सका। वीडयो में देखें हैलट की आग का विकराल रूप।

Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol
Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm