Shah Rukh & Aamir have been friends before they became a celeb : Makarand Deshpande

2016-09-28 16

सरफरोश, स्‍वदेश और खट्टा मीठा मूवीज में अपने कैरेक्‍टर रोल से दर्शकों के दिल दिमाग पर छा जाने वाले एक्‍टर मकरंद देशपांडे आज आई नेक्‍स्‍ट ऑफिस पहुंचे। अपने पॉपुलर थियेटर प्‍ले 'सर सर सरला' के मंचन के लिए वो कानुपर आए हुए हैं। आई नेक्‍स्‍ट स्‍टूडियो में एक खास इंटरव्‍यू के दौरान मकरंद देशपांडे और उनकी को एक्‍टर आहना कुमरा ने अपने फिल्‍म और थियेटर करियर को लेकर खुलकर हमसे बात की। इस इंटरव्‍यू के दौरान मकरंद ने बताया कि एक दौर में जब वो लीड थियेटर एक्‍टर थे तब आमिर और शाहरुख जुनियर एक्‍टर की तरह उनके साथ काम कर रहे थे। इसलिए ये बॉलीवुड एक्‍टर्स उनके लिए स्‍टार कम दोस्‍त ज्‍यादा हैं।

Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol
Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm