Transgenders revive tradition of Pind Daan for their ancestors in Varanasi

2016-09-28 7

वाराणसी के पिशाच मोचन विमल तीर्थ पर आज जो नजारा देखने को मिला, उसे देख लोग हैरान थे। यहां दुनिया में पहली बार किन्‍नर समाज सामाजिक रूप से अपने पितरों का पिंडदान 'त्रिपिंडी श्राद्ध' विधि से कर रहा था। इसमें किन्‍नरों ने अपने पितृ (किन्‍नर चेला, गुरू, मांए और बच्‍चे) की आत्‍माओं की शांति के लिए श्राद्ध कर्म किए। इस आयोजन में किन्‍नर समाज के महामंडलेश्‍वर आचार्य लक्ष्‍मीनारायण त्रिपाठी समेत देश भर के कोने कोने से अलग अलग किन्‍नर अखाड़ों के महंत और गुरू शामिल हुए। किन्‍नरों के इस 'त्रिपिंडी श्राद्ध' कार्यक्रम में 21 ब्राह्मणों ने 4 घंटे से अधिक समय तक पूरे विधि विधान से अनुष्‍ठान कराया।

Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol
Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm