दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन अब हवाला के मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जैन को हवाला के माध्यम से करीब 17 करोड़ रुपए के ट्रांसफर के मामले में समन भेजकर 4 अक्टूबर को उपस्थित होने को कहा है। मामले पर जैन ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। वो आयकर विभाग में जाकर सफाई देंगे।