पायलट ने रनवे पर रोका विमान, फिर क्या हुआ जानने के लिए देखें वीडियो

2016-09-27 12

अमेरिका में पिछले सप्ताह रोंगटे खड़े कर देने वाली एक घटना का वीडियो यूट्यूब पर वायरल होता जा रहा है, जिसमें रनवे पर रुके हुए एक विमान से दूसरा विमान आ टकराया था... रेनो नेशनल चैम्पियनशिप एयर रेस में भाग ले रहे थॉम रिचर्ड के साथ यह हादसा 18 सितंबर को हुआ...थॉम रिचर्ड के विमान के कॉकपिट में लगे कैमरे के ज़रिये बने इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दूसरे विमान के टकराने के बाद उनका विमान किस तरह अपनी जगह से हिल गया, और लगभग पूरा घूम गया... पूरी घटना को समझने के लिए इस वीडियो को जरुर देखें..