जिस सिलें‍डर से बुझनी चाहिए आग, उसी ने कार में लगा दी आग

2016-09-26 6

आग बुझाने का सिलेंडर फटा और उससे ही आग लग गई। यही नहीं इसकी आग से कार धू-धू कर जलने लगी। चालक ने किसी तरह कार से कूदकर जान बचाई और देखते ही देखते कार कबाड़ हो गई।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में यह हादसा शिवालिक नगर के पास हुआ। बीच सड़क पर एक सेंट्रो कार में अचानक धमाके के साथ आग लग गई। इस बीच चालक ने कार को रोका और बाहर कूद गया। चालक को मामूली चोट आई, लेकिन कार पूरी तरह जल गई। आग लगने का कारण ऐसा सिलेंडर था, जिससे आग बुझाई जाती है।