भारत की बड़ी कामयाबी, PSLV से दागे गए 8 उपग्रह

2016-09-26 150

इसरो ने आठ उपग्रहों को अलग-अलग कक्षाओं में स्थापित करने के लिए पीएसएलवी-सी35 लॉन्च कर दिया। इसरो का यह पहला बहुकक्षीय प्रक्षेपण है। पीएसएलवी सी-35 आज सुबह करीब 9:12 मिनट पर अपने सबसे लंबे मिशन की ओर रवाना हो गया। उड़ान के महज 17 मिनट बाद ही भारत के सेटेलाइट SCATSAT-1 को कक्षा में स्‍थापित भी कर दिया गया है। इसको धरती से करीब 730 किमी ऊपर कक्षा में स्‍थापित किया गया है। इसके बाद अन्‍य सभी सेटेलाइट लाॅन्चिंग के करीब 2 घंटे 13 मिनट बाद कक्षा में स्‍थापित किए जाएंगे। इसरो की इस कामयाबी पर प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है।

Videos similaires