‘ गरबा ’ खेलने का अनोखा अंदाज देखिये इस वीडियो में

2016-09-25 1

नवरात्र में श्रद्धालुओं को गरबा खेलते हर साल सभी देखते हैं । सबसे ज्यादा गरबा गुजरात में होता है तो इस बार भी ऐसा ही है लेकिन इस बार सूरत में लड़कियों ने कुछ अलग अंदाज में गरबा का आयोजन किया । बाकी सब कुछ तो पहले जैसा ही रहा लेकिन इस बार आम फुटवियर की जगह लड़कियों ने स्केटिंग वाले जूते पहन कर गरबा का आनंद लिया । जाहिर है गरबा खेलने वालों और देखने वालों के लिए भी उऩका ये अनोखा अंदाज बेहद अनूठा महसूस हुआ । देखिये इस वीडियो में ।