मिलिए दुनिया के सबसे धनी कुत्ते से

2016-09-22 353

एप्पल के आइफोन की दीवानगी लगभग हर देश के लोगों में देखने को मिलती है। लोग नया आइफोन लांच होने से पहले ही उसे पाने के लिए रात में दुकानों के बाहर कतार में लग जाते हैं। लेकिन यहां कोको नामक कुत्ता आजकल अपने आठ आइफोन 7एस के कारण सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जी हां, कोको के पास एक नहीं 8 आइफोन 7एस हैं। अपने कुत्ते के फोन के लिए करीब 5,13,000 रुपये खर्च कर दिए। वह इन्हें अपने गले में डालकर घूमता है। दरअसल, कोको चीन के अरबपति वांग झिलालिन के बेटे वांग साईकॉन्ग का पालतू कुत्ता है। फोब्र्स के अनुसार जियानलिन दुनिया के 20वें अमीर शख्स हैं। इसीलिए कोको भी चीन का सबसे अमीर कुत्ता है।

Videos similaires