जरा इस वीडियो को गौर से देखिए...देखा आपने..हाल ही में दुबई में एक बिल्डिंग की छत से इस आदमी को गुलेल की मदद से दूसरी बिल्डिंग पर फेंका गया..लेकिन आगे जो हुआ वो बेहद डरावना है..निशाना चूक गया और आदमी बिल्डिंग की छत पर लगे जाल पर न गिरकर आगे निकल गया। दुबई का यह वीडियो पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया की सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर बताया जा रहा था कि इस स्टंट में शख्स की मौत हो जाती है और इसके क्रू मेंबर्स डर जाते हैं..