मैक्सिको शहर में सड़क पर दिखा रहस्यमयी युवती का साया, वीडियो वायरल

2016-09-21 1,002

क्या आपने कभी आत्माओं को देखा या महसूस किया है ? सोचिए जरा उस शख्स के बारे में जिसके सामने अचानक से किसी मृत व्यक्ति का साया आ जाए। कुछ ऐसा ही मैक्सिको शहर के पेसियो डे ला रिफोर्मा इलाके में हुआ है। दिलचस्प बात है कि ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। ये वीडियो 18 सितंबर रात 2 बजकर 20 मिनट का है।