दिल्ली महिला आयोग में नियुक्तियों को लेकर गड़बड़ी मामले में एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) द्वारा दर्ज एफआइआर में खुद का नाम आने पर अरविंद केजरीवाल ने नाराजगी जताई है। मामले में अपना नाम अाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता मेरा नाम इस एफआइआर में क्यों आया है ? इन नियुक्तियों में मेरी क्या भूमिका है ? केजरीवाल ने सवाल उठाया कि जब मेरा नाम इस मामले में दर्ज एफआइआर में आया है, तो यह भी बताना चाहिए कि इसमें मेरी क्या भूमिका थी।