दिल्ली: डेंगू-चिकनगुनिया पर NGT की फटकार

2016-09-21 0

दिल्ली मे डेंगू और चिकनगुनिया के बाद मलेरिया के भी तेजी से दस्तक देने से चिंतित नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने आज तीनों एमसीडी और एनडीएमसी को जमकर फटकार लगाई। NGT ने नाराजगी भरे अंदाज में कहा कि जमीनी स्तर पर बुरा हाल है। आप हमें आंकड़े दिखाकर गुमराह नहीं करें। NGT ने कहा कि एमसीडी, डीडीए, एनडीएमसी और दिल्ली सरकार एक साथ बैठकर इन बीमारियों पर चर्चा और इनके लिए एक्शन प्लान क्यों नहीं बनाते? तीनों को लताड़ते हुए कहा कि डेंगू-चिकनगुनिया से निपटने के लिए आपके पास कोई ठोस इंतजाम नहीं है।

Free Traffic Exchange