इलाहाबाद के सिविल लाइंस में बदमाशों ने एक्सिस बैंक के मैनेजर की कार से साढ़े छह लाख रुपये उड़ा दिए। चोरी की ये वारदात बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दरअसल अटाला के रहने वाले अकबर अहमद के रिश्तेदार कमाल हसन एक्सिस बैंक में मैनजर हैं। मंगलवार तकरीबन दोपहर 02.30 बजे अकबर साढ़े छह लाख रुपए लेकर हसन के पास बैंक पहुंचे। बाद में अहमद कमल को पैसे देकर चले गए। कमाल ने वो रुपये अपनी होंडा सिटी कार की पिछली सीट पर रख दिए। बाद में कमाल कुछ काम से कार से थोड़ा आगे बढ़ गए।