उड़ी में फिर पाक ने तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना ने मार गिराये 10 आतंकी

2016-09-20 1,807

सेना ने आज उड़ी में आतंकियों की घुसपैठ नाकाम करते हुए जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर के लछीपुरा इलाके में दस आतंकवादियों को मार गिराया है। कई और आतंकियों के अभी छिपे होने की ख़बर है। उड़ी में अभी भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। उधर, उड़ी स्थित सेना मुख्यालय पर किए गए आतंकी हमले के महज दो दिन बाद पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए उसी जगह पर भारतीय सेना को निशाना बनाकर गोलीबार की। हालांकि, सेना ने कहा कि सीजफायर का उल्लंघन कर की गई फायरिंग में अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई ख़बर नहीं है।