जब फिशिंग के लिए पानी में उतरा कुत्ता !
2016-09-19
614
मछुआरों को मछली पकड़ते तो आपने बहुत देखा होगा लेकिन क्या आपने कुत्ते को मछली पकड़ते हुए देखा है? देखिए कैसे ये कुत्ता पानी में उछल रही मछलियों को पकड़ने पानी में उतरा है और घूम-घूमकर मछलियों को पकड़ने की कोशिश कर रहा है।