बिल्ली और बंदर की फ्रैंडली फाइट और मस्ती देखिये इस वीडियो में

2016-09-18 3

ऐसा नहीं है कि सिर्फ इंसान ही दोस्ती और मौज-मस्ती करते हैं । जनाब जानवरों में भी ये चलन बड़ा पुराना है । अब इसी वीडियो में देख लीजिए कैसे एक बंदर का बच्चा अपनी बिल्ली दोस्त के साथ खिलवाड़ कर रहा है और कभी कभी बिल्ली भी उसे फ्रैंडली फाइट करते हुए मजे चखा रही है ।