देखिए कुदरत का लाइट शो

2016-09-17 811

जरा इस वीडियो को देखिए और अंदाजा लगाइए कि ये क्या है और क्यों हो रहा है..लेकिन ज्यादा घबराने की जरुरत नहीं है..आप इस कुदरत का करिश्मा कह सकते हैं..इस अनूठी घटना को नार्दन लाइट्स के नाम से जाना जाता है..नार्वे, यूके, कनाडा और फिनलैंड में ये नजारा अक्सर दिखता रहता है.. दरअसल ऐसी रोशनी सौरमंडल के वैज्ञानिक रहस्यों में शामिल है...जब सूर्य के चुंबकीय क्षेत्र से भारी मात्रा में आवेशित कण तेज गति से बाहर निकल कर पृथ्वी की चुंबकीय कक्षा में आते हैं तो ऑक्सीजन और नाइट्रोजन से प्रतिक्रिया कर लाल, हरा और बैंगनी रंग का जादुई संसार बनाते हैं...