Viral Video: अनमोल है इस बच्चे की मुस्कान

2016-09-17 1,130

कभी-कभी कुछ खूबसरत लम्हों को शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि वो इतने बहुमूल्य होते है कि आप उस पर प्रतिक्रिया ना देकर उस लम्हें को जीना पसंद करते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ ऑस्ट्रेलिया के एक कपल के साथ जब उनका प्यारा सा बच्चा पहली बार मुस्काराया..दरअसल ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले कपल माइकल और टॉबी लीवर का बच्चा लॉकलन सुन नही सकता था और इसके बारे में जब उसके मॉ-बाप को पता चला तो वो काफी परेशान हो गए थे। 7 हफ्ते के बाद उसके कानों में जब सुनने के लिए मशीन लगाई गई तो लॉकलन के माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा..देखें वीडियो..

Videos similaires