पूरी हुई 4 साल की कैंसर पीड़ित बच्ची की अनोखी विश

2016-09-16 207

कैंसर से जूझ रही चार साल की एबी सेलेस की आखिरकार शादी करने की विश पूरी हो गई। आयरलैंड के वॉटरफोर्ड की एबी की सबसे बड़ी ख्वाहिश थी कि उसे शादी रचानी है। एबी की इस ख्वाहिश को पूरा किया 29 साल के मैट हिकलिंग ने। बच्ची का मन रखने के लिए हुई यह शादी इंटरनेट पर वायरल हो गई है। करोड़ों लोग एबी को बधाई दे रहे हैं। मैट पेशे से मेल नर्स हैं। एबी से उनका नाता करीब सालभर पुराना है।

Videos similaires