नेपाल के संविधान संशोधन को लेकर वहां के विदेश मंत्री प्रकाश शरण ने कहा है कि -‘ नेपाल का संविधान समावेशी है लेकिन हमेशा ही बेहतरी की गुंजाइश बनी रहती है ’। नेपाली विदेश मंत्री प्रकाश शरण ने ये भी कहा कुछ लोगों को इससे कुछ शिकायतें हैं जिसे हम अंदरूनी प्रक्रिया के तहत सुलझा रहे हैं । हम पहले ही दो संशोधन कर चुके हैं ।