युवा भी शर्मा जाएंगे इस बुजुर्ग दंपत्ति का डांस देखकर

2016-09-14 1

80 साल की उम्र आपकी ताकत और हड्डियां दोनों जवाब दे जाती हैं लेकिन टेक्सास के इस बुजुर्ग दंपत्ति का डांस देखने के बाद आप भी कहेंगे अगर हिम्मत है तो इन्सान दुनिया का कोई भी काम कर सकता है। दरअसल 80 साल का ये जोड़ा कनाडा के एक होटल में सिर्फ डांस करने के लिए घुस गया। उसके बाद जो हुआ उसका शायद आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। अपनी शादी के 80 साल पूरे होने के बाद बर्ट और कैरोल एन्ज्वॉय करने कनाडा के एक होटल में पहुंचे थे।