समस्‍याएं सुन रहे बीजेपी MLA की आंखों में युवक ने झोंक दी मिर्ची

2016-09-12 376

मुज़फ्फरनगर के बीजेपी एमएलए कपिल देव अग्रवाल पर एक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिर्ची पावडर से हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आज सुबह करीब नौ बजे एमएलए कपिल अग्रवाल अपने गांधी नगर स्थित आवास पर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इसी समय आरोपी युवक उनसे मिलने आया था। उसने विधायक को एक प्रार्थना पत्र भी दिया। अभी विधायक प्रार्थना पत्र देख ही रहे थे तब तक आरोपी ने उनकी आंखों में मिर्ची झोंक दी। इसके बाद तीनों लड़के बाइक से फरार हो गए।