कावेरी जल के मुद्दे पर बेंगलुरु में जनजीवन पर गहरा असर पड़ा है। इस बीच कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया ने पीएम को खत लिखकर संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक की अपील की है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कर्नाटक हर रोज तमिलनाडु को 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ रहा है। लेकिन मांड्या से शुरू हुआ विरोध राजधानी बेंगलुरु तक पहुंच चुका है।कन्नड़ संगठनों के आज बंद का ऐलान किया है। उधर कर्नाटक के गुलबर्गा में प्रदर्शनकर्ताओं ने अनोखा विरोध प्रदर्शन करते तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की अर्थी उठाई।