पक्ष-विपक्षः केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन सुनियोजित या रोष?

2016-09-08 28

नई दिल्ली स्टेशन पर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी महिला मोर्चा ने प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री जिस वक्त पंजाब के लिए ट्रेन पकड़ रहे थे उसी दौरान प्लेटफॉर्म पर बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता पहुंच गई और उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगी। पुलिस और आरपीएफ ने किसी तरह प्रदर्शन कर रही महिलाओं को रोका। इस मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने इसे सुनियोजित बताया। वहीं बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने इसे महिलाओं का रोष करार दिया।