देवरिया में राहुल गांधी की सभा के बाद खाट की लूट

2016-09-06 563

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की देवरिया के रुद्रपुर में खाट सभा के बाद खाट की लूट मच गई। यहां पर गांव के लोग खाट उठाकर अपने-अपने घर जाने लगे जबकि कांग्रेस के कार्यकर्ता खाटों को ट्रक में लदवाने के बाद आगे की सभा की तैयारी में लगे थे। इसी दौरान गांव के लोग उस खाट को भी उठाकर भाग गए, जिसपर राहुल गांधी बैठे थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद खाट लेने के लिए कई लोग आपस में झगड़ भी पड़े। इसके दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता भी इनसे भिडऩे में लगे रहे। इन कार्यकर्ताओं को आगे के कार्यक्रम के लिए भी खाट लेकर जाना था। गांव के लोगों ने खाट के लिए उनके काफी देर तक झगड़ा भी किया।