पक्ष-विपक्षः सर्वदलीय बैठक में हुर्रियत से बातचीत का सुझाव मिला

2016-09-03 118

कश्मीर मुद्दे पर आज ऑल पार्टी डेलिगेशन के कश्मीर दौरे से पहले सर्वदलीय बैठक हुई. गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में हो रही इस बैठक में कांग्रेस नेता अंबिका सोनी, गुलाम नबी आजाद, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, शरद यादव समेत तमाम दलों के नेता शामिल हुए. सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि हुर्रियत को भी बातचीत के लिए बुलाया जाए ताकि ये संदेश जाए कि सबकों बातचीत में शामिल किया जा रहा है। बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सभी दलों के सुझावों पर विचार किया जाएगा।