आम आदमी पार्टी ने सेक्स सीडी कांड में फंसे संदीप कुमार पर कार्रवाई को आगे बढ़ातेे हुए उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि पार्टी की अनुशासन समिति के पास पूरा मामला है जो भी रिपोर्ट आएगी उस पर कार्रवाई होगी। मनीष सिसोदिया ने आप नेता आशुतोष के ब्लॉग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संदीप के द्वारा किया गए कृत्य को डिफेंड नहीं किया जा सकता है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि संदीप कुमार का आचरण पार्टी की शुचिता के हिसाब से गलत है। उन्होंने कहा की इस मामले में आशुतोष ने जो कुछ भी अपने ब्लॉग पर लिखा वो उनकी निजी राय हो सकती है, पार्टी का इससे कुछ लेना-देना नहीं है।