Viral Video: रेलवे ट्रैक पर ऐसा करने से जा सकती है आपकी जान

2016-09-03 335

कभी-कभी वास्तविकता हमारे अंदाजे से कहीं ज्यादा तेज होती है। इसका जीता जागता उदाहरण है ये वीडियो..अगर रेलवे के इस जवान ने समय पर सतर्कता नहीं दिखाई होती तो शायद इस वीडियो में आज आप और हम कुछ और ही देख रहे होते। ये वीडियो 31 अगस्त का है। गुजरात के दाहोद रेलवे स्टेशन पर पटरियों के बीच से होते हुए एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाती महिला को आरपीएफ के एक जवान ने तब बचाया, जब वह पटरी पर थी और ट्रेन का इंजन उससे केवल चंद फीट की दूरी पर था। शुक्र है कि जवान ने उसे खींच लिया और महिला की जान बच गई।