महिला आयोग के दफ्तर के बाहर आशिक की धुनाई

2016-09-02 6

हरियाणा के पंचकूला में राज्‍य महिला आयोग कार्यालय के बाहर एक शादीशुदा महिला के प्रेमी की जमकर धुनाई हो गई। शादीशुदा महिला के इस प्रेमी की पिटाई उस महिला के पति के परिवार वालों ने की। दरअसल, ये महिला अपने किशोर बेटे और पति काे छोड़ कर प्रेमी के साथ रह रही थी। इसी महिला के पति की शिकायत पर राज्य महिला आयोग ने दोनों पक्षों को बातचीत के लिए बुलाया था। महिला के पति ने लिखित में आयोग के सामने कहा कि उसका अब इस महिला से कोई लेना देने नहीं है और महिला ने भी कहा वो अपने घरवालों के साथ जाएगी। मामला आयोग में तो शांत रहा लेकिन कार्यालय परिसर में ही महिला के प्रेमी की उसके पति के परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद महिला के आशिक ने बताया कि ये महिला अपनी मर्जी से रेवाड़ी में रह रही है, मैं इसे छोड़कर जा रहा था।

Videos similaires