पक्ष-विपक्ष: दिल्ली में फिर खिंची जंग-AAP में तलवार

2016-08-30 60

दिल्ली में एक बार फिर उप राज्यपाल नजीब जंग और केजरीवाल सरकार के बीच तलवारें खिंच गई हैं। उप राज्यपाल ने स्वास्थ्य सचिव तरुण सीम और PWD सचिव सर्वज्ञ श्रीवास्तव का तबादला कर दिया है, जबकि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दोनों अधिकारियों को न हटाने के लिए उप राज्यपाल से मुलाकात भी की थी। बीजेपी ने मामले पर पलटवार किया है।