इंटरनेट पर वायरल हो रही है इस सोती हुई बच्ची की तस्वीरें

2016-08-30 14

महज चार महीने की जॉय मैरी चोई की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब देखी जा रही हैं। इतनी कम उम्र में वह बेहद चर्चित हो चुकी हैं। इसका पूरा श्रेय उसकी मां को जाता है। लॉस एंजिलस की फोटोग्राफर लॉरा इज़ुमिकावा चोई ने अपनी बेटी के सोने के समय को बिताने का बेहतरीन और क्रिएटिव तरीका निकाला है। इज़ुमिकावा के इंस्टाग्राम पर उनकी बेटी जॉय की कई तस्वीरें हैं जिनमें वह प्रसिद्ध टीवी और फिल्म चरित्रों, संगीतज्ञों, गायकों और परिकथाओं के चरित्रों के रूप में दिख रही हैं। इंस्टाग्राम पर इज़ुमिकावा चोई को 2.86 लोग फॉलो करने लगे हैं..आइए आपको दिखाते हैं नन्हीं जॉय की कुछ प्यारी तस्वीरें..