अपने ही जाल में फंसा पाक, सिंध से लेकर लंदन तक उठी आजादी की मांग

2016-08-29 123

गिलगित, बलूचिस्तान और पीओके के बाद अब पाकिस्तान के सिंध के लोग भी आजादी की मांग कर रहे हैं। लंदन स्थित चीनी दूतावास के बाहर आज बलूच और सिंध के नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन किया। बलूच और सिंधी नेताओं ने चीन-पाक आर्थिक कॉरिडोर (CPEC) के खिलाफ ये विरोध प्रदर्शन किया। लंदन में हुए इस विरोध प्रदर्शनों में "पीएम मोदी फॉर बलूचिस्तान" "है हक हमारा आजादी" और "कदम बढ़ाओ मोदी हम तुम्हारे साथ हैं।" जैसे नारे लगाए गए। वर्ल्ड सिंधी कांग्रेस के चैयरमेन लखू लुहना ने बताया, "हम किसी भी कीमत पर सीपीईसी की परियोजनाओं की स्वीकार नहीं करेंगे।"

Free Traffic Exchange