उदयपुर के मावली कस्बे में स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को सजा दिए जाने का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में टीचर प्रार्थना सभा के दौरान छात्र मुर्गा बनाए हुए है और छात्राओं से उठक-बैठक लगावा रही है। बताया जा रहा है स्कूल मैदान में प्रार्थना के लिए सभी बच्चें जमा हुए थे। इस दौरान प्रचार्या किरणबाला के आने के बाद भी कुछ बच्चें आपस में बात कर रहे थे। इस पर उन्होंने सभी लड़कों को मुर्गा बना दिया और लड़कियों से उठक-बैठक लगाने को कहा। लड़किया जब दस उठक-बैठक लगा कर रूक गई तो प्रिसिंपल ने धौंस दिखाते हुए उन्हें उठक-बैठक जारी रखने का आदेश दे दिया।